Total Pageviews

99295

पुतला जलाने में झुलसे कॉंग्रेसी

इंदौर28फरवरी। इंदोर श हर में बढते अपराध और लगातार हो रहे बलात्कारों के विरोध में आज कॉंग्रेस द्वारा आयोजित आधे दिन का बन्द पूरी तरह सफल रहा । इस दौरान कॉंग्रेस ने गॉंधीहाल ओर राजबाडे पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलाया गया । पुतला जलाने के दौरान दो कॉंग्रेसी नेता आग में झुलस गए । कॉंग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा के अनुसार बन्द शांतिपूर्ण स्वमेव ही रहा जो आम आदमी का गुस्सा दर्शाता है ।
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 

No comments:

Post a Comment