Total Pageviews

99294

बच्चे का अपहरण कर चार करोड की फिरोती मांगने का मामला

इंदौर 17 फरवरी। इंदोर में एक 11 साल के बच्चे के अपहरण की घटना का मामला पुलिस ने दर्ज तो कर लिया है मगर अभी तक मामला संदिग्ध मान रही है । घटना गुरूवार की है जो अंजली नगर के किराना व्यवसाईशेलेन्द्र जैन के पुत्र सिद्धेश के साथ घटी थी । उसके परिजनों के अनुसार उनके बेटे का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने पता पूछने केबहाने अपहरण कर लिया था और उसके बदले में चार करोड की फिरोती का कागज भी घर में फैंक गए थे । उनके अनुसार बच्चा किसी तरह से अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छुट कर भागा और अपने चाचा के घर पहुच गया ।
पुलिस  ने मामले में रिपोर्ट तो दर्ज करली है लेकिन अभी इस मामले को संदिग्ध ही मान रही है ।

No comments:

Post a Comment