Total Pageviews

सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट २० नवम्बर को .३३ साल की सेवा में होंगे रिटायर

लोकल इंदौर १७ नवम्बर .सातवां केंद्रीय वेतन आयोग 20 नवंबर को अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंप सकता है. सरकार जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू करने जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ सकता है.
 सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था .हालांकि आयोग ने ये भी निर्णय लिया है कि ३३ साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी /अधिकारी को रिटायर किया जाय इसके कारण अनेक कर्मचारी अपनी ६० साल की रिटायरमेंट आयु से पहली ही घर बैठ जायेंगे .

सिमी सरगना सफदर नागोरी के साथी को मिली जमानत ,बंद है साबरमती जेल में

लोकल इंदौर १७ नवम्बर .सिमी सरगना सफदर नागोरी के साथ इंदौर में  सन २००८ में पकडाए एक  सिमी आंतकी मनरोज को  मंगलवार को इंदौर अदालत ने  जमानत दी .जानकारी के अनुसार मनरोज को सिमी सरगना सफदर नागोरी सहित 17 सिमी आंतकियो को गिरफ्तार किया था .वह इस समय देश द्रोह के आरोप में गुजरात के साबरमती जेल में बंद है .

जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इंदौर की जिला अदालत ने मनरोज को जमानत दी है. दरअसल सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उसकी ओर से कहा गया था  कि राष्ट्रद्रोह की जिन धाराओ के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओ में 5 साल की सजा का प्रावधान हैऔर उसने इससे ज्यादा समय जेल में काट लिया है . अब मामले में  4 दिंसबर  को सुनवाई होगी.

लोकल इंदौर में १७ नवम्बर के बाज़ार भाव

लोकल इंदौर १७ नवम्बर ,लोकल इंदौर में १७ नवम्बर के बाज़ार भाव इस प्रकार रहे :-    
सराफा बाजार 
चाँदी पाट 34325 चाँदी  चौरसा 34075 चाँदी टंच 34025 सिक्का 725  कैडबरी 298715 दसग्राम  25610 पक्कारवा  298481  दसग्राम 25590 कच्चारवा 298248 दसग्राम  25570
इन्दौर बाजार भाव
चनाकांट 5025-5050 देशी  4800 मौसमी 5000 काबुली चना  5200 कॉक-टू 5500  डबलडॉलर 6500-6800 मसुर 6000 मसरा 6000 मीडियम 5500  मुंगबेस्ट 8000-8100  मीडियम 7000-7500 तुअर निमाडी 8500-9000  महाराष्ट्र सफेद  10300  उडद 11000 मीडियम 10100-10300 सरसों 4100-4150 रायडा 4700 सोयबीन 3850
दाल भाव
चनादाल बोल्ड 6300-6400   मीडियम 6000-6100 चलनसर  5500-5600
तुअरदाल (मार्का) 15400-15500 फूल 14800-14900सवानम्बर  12500-12600
उडद मोंगर बोल्ड  15800-16000  मीडियम 15300-15500
उडद दाल बोल्ड 12800-13000    मीडियम 12500-12700
मुंग मोंगर बोल्ड  10600-10700  मीडियम 10200-10300
मुंग दाल बोल्ड  9300-9400  मीडियम  9000-9100
मसुर दाल बोल्ड  8200-8300  मीडियम 7900-8000

दिग्गी राजा और डॉ राय की गुपचुप मुलाक़ात से भोपाल तक हडकंप

लोकल इंदौर १७ नवम्बर . कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह और व्यपामं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय  की सोमवार रात इंदौर में हुई एकांत चर्चा को ले कर इंदौर से भोपाल तक कान खड़े हो गये है .
सोमवार देर रात दिग्विजयसिंह जब विश्राम के लिए रेसीडेंसी कोठी पहुँचे तो वहाँ व्यपामं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय से  मीडिया  नजरों से  बचकर दोनों के बीच लम्बी चर्चा हुई। 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में अगले सोमवार 23 नवंबर को व्यापमं मामले की सुनवाई होनी है और सीबीआई उसमें अभी तक की जाँच की प्रोगेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।  इधर इन खबरों से इंदौर से ले कर भोपाल तक राजनयिक हलको  में  कयास लगना शुरू हो गये है , लोकल इंदौर को जो जानकारी मिली उसके अनुसार मुख्यमंत्री के दूत इस मामले में अब सक्रीय हो कर जुट गये है .

बाबा रामदेव बोले मुझे फंसाया जा सकता है: महापराजय होगी


 लोकल इंदौर 22 अक्टूबर ।  योग गुरू बाबा राम देव ने आज कांग्रेस पर जम कर निशाना साधते हुए  कहा कि एक परिवार ने पूरे  हिन्दुस्तान को बंधक बना लिया है । उन्होने इस बात की भी आशंका जताई कि उन्हें हत्या और ड्रग और सैक्स  रैकेट जैसे मामलों में फंसाया जा सकता है। उनके अनुसार चार राज्यों में महा पराजय होने वाली है।
 मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बाबा राम देव ने कहा कि   आने वाले विधान सभा चुनावों में महापराजय होने वाली है। read more http://www.localindore.com

दिग्गी बोले— लोग यहाँ आएँ और खूब पीएँ..

.
 लोकल इंदौर 20 अक्टूबर  ।कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह  का कहना है कि वे खुद तो शराब पीते नहीं लेकिन कोई पीता है तो उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं ।  अपने गृहनगर राघौगढ़ के पुराने साथी के इंदौर के  एक पब में दिग्गी  राजा  ने कहा कि ये पब शहर का सबसे बढ़िया पब है.. लोग यहाँ आएँ और खूब पीएँ...।read morte  http://www.localindore.com

दिग्गी राजा ने मोदी को बनाया निशाना ,कैलाश के लिए जताई सहानुभूति


 लोकल इंदौर 20 अक्टूबर  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह   ने  रविवार सुबह अपने चितपरिचित अंदाज में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरेन्द्र मोदी को कटघरे में खडा किया साथ ही विजयवर्गीय के प्रति सहानुभूति भी जताई। 

 इंदौर में  पत्रकारों से चर्चा में  करते हुए नरेन्द्र मोदी के राहुल गान्धी को सोने के चमचा लेकर पैदा होने का कहे जाने पर उन्होनें सवाल खडा किया  कि भाजपा बताये कि वसुन्धरा राजे सिन्धिया कहा पैदा हुई ? read more http://www.localindore.com