Total Pageviews

99329

दिग्गी राजा और डॉ राय की गुपचुप मुलाक़ात से भोपाल तक हडकंप

लोकल इंदौर १७ नवम्बर . कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह और व्यपामं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय  की सोमवार रात इंदौर में हुई एकांत चर्चा को ले कर इंदौर से भोपाल तक कान खड़े हो गये है .
सोमवार देर रात दिग्विजयसिंह जब विश्राम के लिए रेसीडेंसी कोठी पहुँचे तो वहाँ व्यपामं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय से  मीडिया  नजरों से  बचकर दोनों के बीच लम्बी चर्चा हुई। 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में अगले सोमवार 23 नवंबर को व्यापमं मामले की सुनवाई होनी है और सीबीआई उसमें अभी तक की जाँच की प्रोगेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।  इधर इन खबरों से इंदौर से ले कर भोपाल तक राजनयिक हलको  में  कयास लगना शुरू हो गये है , लोकल इंदौर को जो जानकारी मिली उसके अनुसार मुख्यमंत्री के दूत इस मामले में अब सक्रीय हो कर जुट गये है .

No comments:

Post a Comment