Total Pageviews

99304

सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट २० नवम्बर को .३३ साल की सेवा में होंगे रिटायर

लोकल इंदौर १७ नवम्बर .सातवां केंद्रीय वेतन आयोग 20 नवंबर को अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंप सकता है. सरकार जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू करने जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ सकता है.
 सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था .हालांकि आयोग ने ये भी निर्णय लिया है कि ३३ साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी /अधिकारी को रिटायर किया जाय इसके कारण अनेक कर्मचारी अपनी ६० साल की रिटायरमेंट आयु से पहली ही घर बैठ जायेंगे .

No comments:

Post a Comment