Total Pageviews

99312

सिमी सरगना सफदर नागोरी के साथी को मिली जमानत ,बंद है साबरमती जेल में

लोकल इंदौर १७ नवम्बर .सिमी सरगना सफदर नागोरी के साथ इंदौर में  सन २००८ में पकडाए एक  सिमी आंतकी मनरोज को  मंगलवार को इंदौर अदालत ने  जमानत दी .जानकारी के अनुसार मनरोज को सिमी सरगना सफदर नागोरी सहित 17 सिमी आंतकियो को गिरफ्तार किया था .वह इस समय देश द्रोह के आरोप में गुजरात के साबरमती जेल में बंद है .

जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इंदौर की जिला अदालत ने मनरोज को जमानत दी है. दरअसल सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उसकी ओर से कहा गया था  कि राष्ट्रद्रोह की जिन धाराओ के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओ में 5 साल की सजा का प्रावधान हैऔर उसने इससे ज्यादा समय जेल में काट लिया है . अब मामले में  4 दिंसबर  को सुनवाई होगी.

No comments:

Post a Comment