Total Pageviews

99358

दिग्गी राजा ने मोदी को बनाया निशाना ,कैलाश के लिए जताई सहानुभूति


 लोकल इंदौर 20 अक्टूबर  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह   ने  रविवार सुबह अपने चितपरिचित अंदाज में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरेन्द्र मोदी को कटघरे में खडा किया साथ ही विजयवर्गीय के प्रति सहानुभूति भी जताई। 

 इंदौर में  पत्रकारों से चर्चा में  करते हुए नरेन्द्र मोदी के राहुल गान्धी को सोने के चमचा लेकर पैदा होने का कहे जाने पर उन्होनें सवाल खडा किया  कि भाजपा बताये कि वसुन्धरा राजे सिन्धिया कहा पैदा हुई ? read more http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment