Total Pageviews

99294

रालामंडल रोप वे मार्च से होगी शुरूआत


इंदौर23 फरवरी। शहर के पिकनिक स्पाट रालामंडल पर रोप वे लगाए जाने के लिए कोलकता की कंपनी मार्च माह के पहले सप्ताह में इंदोर आ रही है ।
 वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक  1.8 किलोमीटर के बनने वाले इस रोप को बनाने वाली यह कंपनी देश  में विभिन्न स्थानो पर रोप वे बना चुकी है । ईको टूरिज्म बोर्ड द्वारा पीपीपी माडल पर इसका निर्माण र्पयटको की सुविधा के लिए करने जा रही है । कंपनी मार्च मे इस प्रोजेक्ट का आंकलन ओर उसे मूर्त योजना का स्वरूप देगी ।

No comments:

Post a Comment