Total Pageviews

99294

भारतीय परमाणु उर्जा संयत्र पूरी तरह सुरक्षित


इंदौर 18 फरवरी । राष्ट्रीय  परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु उर्जा विभाग के सचिव श्रीकुमार बेनर्जी  ने कहाकि  भारतीय परमाणु उर्जा संयत्र  पूरी तरह सुरक्षित है । जापान मे आई सुनामी के बाद इनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई । इनमें लगे सेंसर किसी भी प्राकृतिक अपादा के समय इन्हें बन्द कर देगें।
श्री बेनर्जी  राजा रमन्ना प्रगत प्रोद्योगिकी केन्द्र  .... आर आर केट ... के 28वे स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अथिति के रूप में अपना उद्बोधन दे रहे थे।
  बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि इंदोर में मुबंई के बाद इलेक्ट्रिक रेडिएश न प्लांट की स्थापना की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment