Total Pageviews

99818

नवविवाहित युवक की ह्त्या

इंदौर  17 फरवरी । इंदोर  के पूर्वी क्षे़त्र में  अग्रवाल पब्लिक स्कूल  के पास में आज रात एक नवयुवक  की चाकुओं से हत्या कर दी गई ।पुलिस युवक की जेब से  मिली एक टेन्ट हाउस की पर्ची से उसकी शिनाख्त  करने  पर उसका नाम विनय बागोरा पता चला है जिसका १० फरवरी को  ही विवाह हुवा है ।
 मिली जानकारी के अनुसार  युवक की आयु 25 वर्ष  के आसपास है और उसके हाथों पर लगी मेंहदी के अनुसार हाल ही में विवाह हुआ लगता है । जहॉं उसका शव पाया गया वहॉं शराब की बोतलों के अलावा हथौडी भी मिली है । युवक को चाकुओ से बुरी तरह गोदा गया। पुलिस के अनुसार  ह्त्या के कारणों का पता लगाया जा रहा  है ।

 

No comments:

Post a Comment