Total Pageviews

99615

मोनो रेल प्रोजेक्ट का प्रेजेटेंशन

इंदौर 22 फरवरी। इंजीनियरिंग प्रोजेक्टस इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) के ग्रुप महाप्रबंधक श्री एस.के. जैन एवं अपर महाप्रबंधक श्री संजय गोयल द्वारा आज  मोनो रेल प्रोजेक्ट का प्रेजेटेंशन महापौर निवास पर महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे एवं आयुक्त श्री योगेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में प्रस्तुत किया गया। प्रेजेटेंशन में मोनो रेल की लागत लगभग 140 करोड रूपये प्रतिकिलो मीटर बताई गई।
 इस अवसर पर आईडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, अपर आयुक्त श्री मनोज पुष्प, नगर शिल्पज्ञ श्री हंसकुमार जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  प्रेजेटेंशन उपरांत महापौर श्री मोघे द्वारा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के दल को मोनो रेल प्रोजेक्ट हेतु इन्दौर शहर का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। 

No comments:

Post a Comment