Total Pageviews

99294

आकाशवाणी इन्दौर द्वारा समरेश चौधरी का गायन 29 को

इन्दौर. 24 फरवरी ।आकाशवाणी इन्दौर द्वारा शास्त्रीय संगीत रसिकों के लिए  29 फरवरी  बुधवार को   प्रीतमलाल दुआ सभागार एमजी रोड इन्दौर में शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है । इस संगीत सभा में कलकत्ता के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. समरेश चौधरी का गायन होगा
    श्री समरेश चौधरी सेनिया घराना के प्रतिनिधि पं. रविशंकर और अपने पिता पं. अमरेश चौधरी के शिष्य हैं । आप आकाशवाणी और दूरदर्शन के टॉप ग्रेड कलाकार है तथा भारत के सभी प्रतिष्ठित संगीत समारोहों में शिरकत कर चुके हैं । इनकेे साथ वायलिन पर संगत करेंगे श्री प्रवीण शेवलीकर जो कि भोपाल के वायलिन वादक हैं । वहीं तबले पर साथ होंगे पं. रामस्वरूप रतौनिया जो कि आकाशवाणी के ए ग्रेड कलाकार है तथा भोपाल आकाशवाणी के सहायक केन्द्र निदेशक एवं इन्दौर आकाशवाणी के कार्यकम प्रमुख है । हारमोनियम पर साथ होंगे भोपाल के श्री जमीर खॉं ।
     इन्दौर की गायन परंपरा को प्रस्तुत करेंगे श्री शंभुप्रसाद पंवार श्री पंवार इन्दौर घराने के गायक है जो कि अमीर खॉं शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं । इनके साथ हारमोनियम पर होंगे मोहन मूंगरे वहीं तबला संगति करे गे आकाशवाणी इन्दौर के श्री उल्हास राजहंस ।
     कार्यक्रम के निशुल्क प्रवेंशपत्र आकाशवाणी इन्दौर के संगीत विभाग से कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं ।
           

No comments:

Post a Comment