Total Pageviews

99294

व्यापारी से लूटे दो लाख


 इंदौर 17 फरवरी । इंदौर में आज शम  एक व्यवसाई से  तीन नकाबपोशो  ने तीन लाख रूपए लूट लिए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सैफी नगर में रहने वाले जुल्फीकार महरीम के साथ उस समय घटी जब वे जवाहर मार्ग स्थित दुकान बन्द कर घर जा रहे थें।
हरसिद्धी से कलेक्टर आफिस जाते वक्त तीन नकाबपोशो   ने धक्का दे कर गिरा दिया ओर उनका स्कूटर ले भागे । स्कूटर में दो लाख रूपए थे । पुलिस के अनुसार बदमाश  व्यापारी पर पहले से नजर रखे थे । मामला दर्ज कर पुलिस ने जॉंच शुरू  कर दी है ।

No comments:

Post a Comment