Total Pageviews

99294

इंदौर दूसरे नंबर पर,नगर परिषद में राऊ,बेटमा आगे

इंदौर १८फरवरी ।राज्य सरकार ने अपने पहले बेस्ट सिटी अवार्ड के लिए भोपाल को प्रदेश का सबसे अव्वल शहर चुन लिया है। इसमें दूसरे नंबर पर इंदौर और तीसरे नंबर पर सतना है। यह चयन नगर-निगम की श्रेणी में किया गया है। वहीं बेस्ट नगर पालिका और नगर परिषद भी चुने गए हैं। इसी तरह नगर पालिका की श्रेणी में पीथमपुर नंबर वन, बारासिवनी नंबर दो और मलाजखंड नंबर तीन रहे। वहीं नगर परिषद की श्रेणी में राऊ, बेटमा और धार की राजग़ढ़ परिषद टॉप-३ चुने गए हैं। अगले दो-तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद हर साल बेस्ट निकाय चुने जाते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment