Total Pageviews

-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच


इंदौर २१ फरवरी ।बुधवार से  इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है । इस कोच के लगने से यह गाड़ी अब 19 कोच की हो जाएगी।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए   22 फरवरी से ट्रेन में यह कोच लगेगा। रेलवे के सूत्रों ने बताया की यात्रियों की माग और ज्यादा वेटिंग होने पर  रेल मंडल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन किसी भी दिशा में चलाई जा सकती है। हाल ही में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 300 से ज्यादा वेटिंग पर अतिरिक्त कोच तथा 600 से अधिक की स्थिति में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। विभाग ने  स्टेशनों के रिजर्वेशन ऑफिसों को वेटिंग की स्थिति पर नजर रखने को कहा है। यदि किसी स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस से जानकारी मिली तो कोच उपलब्ध होने पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment