Total Pageviews

99294

मर्डर होना आम हो गया है----गृहमंत्री


इंदौर 18 फरवरी ।मध्यप्रदेश  के गृहमंत्री उमाशंकर  गुप्ता ने कहा कि आज मर्डर होना आम हो गया है यह समाज के लिए चिन्ता का विषय है ।
इंदौर में देर रात हुए  दो हत्याकांड के बाद श्री गुप्ता ने यह प्रतिक्रिया पत्रकारों के सवालों के जवाब में व्यक्त की। उन्होंने कहा पुलिस अपना अपना काम बाखूबी कर रही है । वर्तमान परिदृश्य में  सामाजिक जागरण की आवश्यकता है क्योंकि आज मर्डर होना आम बात हो गई है ।

No comments:

Post a Comment