Total Pageviews

99294

टी आई सस्पेंड

इंदोर 18 फरवरी । इंदोर में बीती रात बंबई बाजार में फरार इनामी अपराध जफर बेग के घर पर चाकूबाजी ओर हत्या के मामले में पढरीनाथ   के थाना प्रभारी शेलेन्द्रसिह बैस को आज एसएसपी ने तत्कालप्रभाव से निलिम्बत कर दिया है ।
सूत्रों ने बताया कि एसएसपी इस बात से नाराज थे कि फरार हाने के बाद जफरबेग   न्दोरे में अपने ही घर ने रहा और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी ।

No comments:

Post a Comment