Total Pageviews

99295

ट्रेजर आईलेण्ड मे घुसे बदमाश : हडकंप मचा


इंदौर23 फरवरी। शहर के  एम जी रोड स्थित ट्रेजर आईलेण्ड मे आज  दोपहर दो  हथियारबन्द बदमाँशो   के घुस जाने से हडकंप मच गया । पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों बदमाशो  को गिरफ्तार कर लिया मगर इस कार्यवाही में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे एम वाय ले जाया गया । इस पूरी कार्यवाही के दोरान पूरे एम जी रोड को जाम कर दिया गया था
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बज 21 मिनिट पर माल में अपराधियों के घुसने की सूचना मिली और तुरंत पूरा प्रशसनिक अमला फायर बिग्रेड, एम्बुलेस आदि घटनास्थल पर पहुच गया ।कार्यवाही को अन्जाम देते हुए दोनों आरोपियों को पकड लिया गया ।इस कार्यवाही के दौरान एक युवक घायल हुआ जिसे उपचार हेतु एम वाय ले जाया गया। कार्यवाही के दौरान एम जी रोड का पूरा ट्राफिक रोक दिया गया था । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये एक अभ्यास कार्यवाही थी ।

No comments:

Post a Comment