Total Pageviews

99362

मेजर का ट्रेन से चोरी गया लेपटाप बरामद


इंदौर 17 फरवरी।  सेना के एक मेजर का ट्रेन से चोरी गया लेपटाप आज पुलिस ने ट्रेन के कोच अटैन्डर और उसके सुपरवाइजर से बरामद कर लिया ।
 रेल्वे पुलिस ने बताया कि  महू  के मेजर आशिष  धनगर जो 14 फरवरी को मालव एक्सप्रेस से इंदोर आए थे जल्दबाजी में अपनी सीट पर ही अपना लेपटाप भूल गए थे । बाद में  उन्हे वह नही मिला तो उन्होनें उसकी रिर्पोट पुलिस में दर्ज कराई । रेल्वे पुलिस ने जॉंच कर कोच अटैन्डर और उसके सुपरवाइजर आकाश यादव से  आज लेपटाप से बरामद कर लिया । दोनो के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है ।

No comments:

Post a Comment