Total Pageviews

डाक विभाग का इंदौर में बनेगा सेटर -नई व्यवस्था


इंदौर २६ जनवरी । डाक विभाग  को  आर्थिक संकट से उबारने और खर्च कम करने के लिए जर्मनी  की मैकेजी नामक कंपनी  के सहयोग से  विभाग देश में डाक वितरण की एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है।  इसके तहत प्रदेश में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर डाक के सेंटर बनाए जाएंगे।
                      इस नई  व्यवस्था के तहत पांच से आठ जिलों की डाक  एक जिले में एकत्र होगी। इसके बाद सभी जिलों में वितरित की जाएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश में चार संभाग बनाए गए हैं। जिले की डाक जिले से बाहर नहीं जाएगी। बाहर से आने वाली डाक को इन सेंटरों पर एकत्रित किया जाएगा, इसके बाद जिलों, तहसीलों में डाक भेजी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार इस नई व्यवस्था से विभाग  को  आर्थिक संकट से उबारने और खर्च कम करने में सहायता  मिलेगी ।

No comments:

Post a Comment