Total Pageviews

इंफोसिस 600 करोड रूपये का निवेश करेगा



 इंदौर३१ जनवरी ।भोपाल में मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी इंफोसिस तथा प्रदेश सरकार के बीच करारनामे पर हस्ताक्षर हो गए । आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंफोसिस प्रदेश में 600 करोड रूपये का निवेश करेगा। इससे प्रदेश में 13,000 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इंफोसिस की यह परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक प्रगति में यह एमओयू विकास की नई राह प्रशस्त करेगा। चौहान ने कहा कि इस परियोजना के अमल में आने पर राज्य के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। यह एमओयू सिर्फ कागज का टुकडा नहीं है बल्कि राज्य में निवेश व रोजगार के क्षेत्र में नई उडान है।
इंफोसिस को इन्दौर के सुपर कोरीडोर में 130 एकड भूमि 33 वषों के लिये लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। करारनामे पर हस्ताक्षर के वक्त सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर और इंफोसिस के क्षेत्रीय प्रबंधक नीलादुरी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment