Total Pageviews

इंदौर उज्जैन के बीच इलेक्ट्रिक इंजिन अप्रेल से


इंदौर 23 जनवरी ।  इंदौर  से उज्जैन के  बीच विद्युतीकरण का कार्य 20 मार्च के पहले पूरा हो जाएगाऔर अप्रेल से इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक  इंजिन दौडने लगेगा ।
 रेल्वे  के सुत्रों की माने तो  इस मार्ग के दोहरेकरण के कार्य का सर्वे भी  हो गया है जिस पर निर्माण  करने के बारे मे इस वित्तियवर्ष में  कोई प्रावधान नही है ।
 गौरतलब है कि इंदौर  से उज्जैन के  बीच विद्युतीकरण  का मामला काफी दिनो से लम्बित चल रहा था हाल ही में इस बारे में रेल प्रशासन  ने  विद्युतीकरण विंग को कार्य पूरा करने के निर्देश दिये थे उसके बाद उन्होने 20 मार्च तक कार्य पूरा करने की अंतिम तिथी दी है ।गत दिनो रतलाम रेल महाप्रबन्धक  महेशकुमार  ने  अप्रेल माह से इस मार्ग पर  इलेक्ट्रिक   इंजिन चलाने की घोषणा  की है ।

No comments:

Post a Comment