Total Pageviews

100337

बसंत पंचमी के अवसर पर सामहिक विवाह



इंदौर २१ जनवरी ।  बसंत पंचमी के अवसर पर  शहर में तीन स्थानों पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामहिक विवाह का आयोजन किया  जा रहा है   मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस वर्ष  होने वाले इस पहले आयोजन  को नगर निगम, सामाजिक न्याय विभाग मिलकर आयोजित  करवा रहे है । 


सरकारी सूत्रों के अनुसार  इस हेतु नवयुगलों का पंजीयन किया जा रहा है। करीब 10 हजार रुपए तक के उपहार  जिनमे पलंग, अलमारी, बर्तन, बिस्तर इत्यादि वस्तुएं शामिल है भी नव दम्पत्तियो  को दिए जाएंगे तथा बराती  व लड़कीवालों के भोजन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment