Total Pageviews

कालीबिल्लोद तक पदयात्रा


इंदौर 21 जनवरी । पीथमपुर क्ल्स्टर के लिए सरकार द्वारा ग्राम कालीबिल्लोद की 804.63 हेक्टेयर कृषि भूमि अधिग्रहित करने के विरोध मे 23 जवनरी को इंदौर की सुभाष प्रतिमा चौराहे से कालीबिल्लोद तक पदयात्रा निकाली जाएगी ।
समाजवादी नेता तपन भट्टाचार्य ने आज इंदौर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि नए भूअधिनियम के तहत जब देश भर में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना बन्द कर दिया है उस समय मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान ताबडतोड तरीके से इन किसानों से जमीन लेने का प्रयास कर रही है ।उन्होने कहा कि चार गॉंवों काली बिल्लोद ,रणमल बिल्लोद सलाम पुरा अम्बापुरा के 687 खातेधारी किसान ओर उनसे जुडे 15 हजार परिवार इस जबरिया अधिग्रहण की चपेट मे आ रहे है । उनके अनुसार  जनजागरण यात्रा निकालने का मकसद अपने आप को किसान का बेटा कहने बालक शिवराजसिंह चौहान और उनकी सरकार का सच्चा चेहरा सामने लाना है ।

No comments:

Post a Comment