Total Pageviews

99361

वीआइपी टिकिट कॉण्ड में दो -- दो वेतनवृद्धियां रोकी

इंदौर 21 मार्च । सांसद सज्जनसिंह वर्मा के  फर्जी लेटरहेड से रेल्वे के वीआईपी टिकटों की हेराफरी करने के आरोप में विभागीय जॉंच के बाद इंदोर रेल्वेस्टेशन  के दो कर्मचारियों को दो दो वेतनवृद्धियों से वंचित कर दिया गया है ।
     रेल्वे विभाग के सूत्रों के अनुसार इन कर्मचारियों का नाम  संदीप जैन ओर हरीष रेलवानी बताए जा रहे है । दोनो को विभागीय जॉंच में दोषी पाया गया था । खुद सांसद वर्मा ने अपने लेटरहेड के दुरूपयोग की जॉंच की मॉंग की थी ।

No comments:

Post a Comment