Total Pageviews

99316

गुठखा लेने निकली महिला मिली बेसुध

इंदौर २९ मार्च बुधवार रात अपने घर से गुठखा लेने निकली १ महिला गुरुवार सुबह  चंदननगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में  बेसुध हालत में मिली। पुलिस ने ज्यादती की आशंका जाहिर की है। चंदननगर पुलिस के मुताबिक   गुरुवार सुबह लोगों ने हवा बंगला के यहाँ एक महिला को बेहोश देखा। पास जाने पर पता चला उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे।लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस 108 के स्टाफ को सूचना दी। पुलिस ने उसे एमवाय अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने महिला के साथ ज्यादती की आशंका जाहिर की है। उसकी बेटी ने बताया की उसकी माँ कल रात को घर से गुठखा लेने  गई  और वापस नहीं लोटी  । उसने बताया की उसकी माँ उसके २ भाई के साथ रहती है ।

No comments:

Post a Comment