Total Pageviews

99315

धक्का लगने पर लठ्ठ मार कर युवक की हत्या

इंदौर28 मार्च।मंगलवार रात एक युवक की उसके पडौसियों ने महज इसलिए हत्या कर दी क्योकि  युवक से एक किशो री को धक्का लग गया था। लसुडिया पुलिस ने बताया कि घटना कल रात ढाबली गांव में हुई वहा पर रहने वाले गुडडू उम्र18 को पास में रहने वाले भेरू और बिज्जू ने जमकर पीटा बाद मे गुडडू की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुडडू से आरेापियों की परिवार की एक किशोरी को धक्का लग गया था। जिससे बाद में उनमें विवाद हो गया था।

No comments:

Post a Comment