Total Pageviews

99305

लहुलुहान अवस्था में मिला छात्र

इंदौर 27 मार्च । इंदौर के एक कालेज मे पढ रहे एक छात्र को आज सुबह गले में धारधार हथियार से हमला किए जाने के बाद निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।
 मिली जानकारी के अनुसार अंकित नागरिया नामक  आई आई एस टी कालेज का यह बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र आज सुबह कालेज गेट के भीतर लहुलुहान अवस्था में आकर गिर पडा । दोस्तों ने देखा तो उसके गले पर घाव में से खून बह रहा था उसे तुरत चौइथराम अस्पताल ले जाया गया । जहॉं उसका इलाज जारी है । उस पर किसने हमला किया इस बात का पता लगाया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment