Total Pageviews

99349

इंदौर में अब हवाई एम्बुलेंस

 इंदौर28मार्च |  देश के १० शहरो में हवाई एम्बुलेंस सेवा को चलाने वाली कम्पनी  ने इंदौर में  भी आपातकालीन चिकित्सा उपचार हेतु हवाई एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इसमें आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम रहेगी । यह सेवा एक निजी कम्पनी के द्वारा शुरू की जा रही है ।एक घंटे   के भीतर यह हवाई एम्बुलेंस मरीज को किसी भी अस्पताल में पंहुचा देगी ।

No comments:

Post a Comment