Total Pageviews

99302

कम पैदा हो रही है लडकिया विभाग चोंका


इंदौर 25 मार्च ।  शहर  के अनेक क्षेत्रों में पिछले तीन महीनों में हुए नवजात बच्चों के जन्म  में लडकियो की घटती संख्या के बाद जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की नींद उडी हुई है । अब विभाग इस बात की कवायद करने में जुट गया है कि कहीं कोई गिरोह तो इन सब के पीछे नही है ।
 मामला शहर के उन क्षेत्रों का है जहॉं विगत छह माह में जन्म लेने वाले बच्चों मे लडकियों की संख्या कम होती जा रही है । सूत्रों की माने तो  गोविन्द नगर खारचा में गत वर्ष दिसम्बर से एक भी लडकी पैदा नही हुई । मुखर्जी नगर में 11 लड़कों के खिलाफ केवल चार लड़कियाँ पैदा हुई।. महेश यादव नगर में लड़की और लड़के के बीच का अनुपात 1... 5, भवानी नगर 2...7, शहीद भगत सिंह नगर 2...9 और दबगर मोहल्ला में यह 1...4  का था.ये सभी क्षेत्र समन्वित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के परियोजना क्षेत्र से हैं.और शहर सात ऐसी परियोजनाओं में विभाजित है.अधिकारियों  की नींद उडी हुई है और ये पता लगा रहे है कि कहीं कोई गिरोह तो इन सबके पीछे नही है जो अवैध गर्भपात को बढावा दे रहा है ।

No comments:

Post a Comment