Total Pageviews

फर्जी तात्रिको ही बनाया बंधक किसान ने मांगे 5 लाख

इंदौर 28 मार्च । खंडवा के तीन फर्जी तात्रिकों को इंदौर के एक किसान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाया और 5 लाख की फिरोती मांगी। क्राईम  ब्रांच की टीम ने देर रात उन्हें सकुशल छुडा लिया ।
     खंडवा के शकील गंगाधर और वाहिद नामक युवक ने रविवार को घाटा बिल्लोद और बेटमा के बीच रहने वाले  भरत सिंह को जमीन मे से धन निकालने का झांसा दे कर खेत में से एक मटका निकला जिसमें से सोने के दो बिस्किट और एक धातु का नाग निकला। बाद मे तीनों ने भरत से पांच लाख डबल करने केलिए मांगे। भरत ने पाचं लाख रूप्ए लाने का बहाना किया और सोने के बिस्किटों की जांच की तो पता चला कि वो पीतल के है। इसके बाद तीनो को बंधक बना पांच लाख रूपए लाने की मांगें तो वाहिद ने खंडवा में अपने भाई पांच लाख रूपए लाने को कहा।  वहिद के भाई ने मामले की जानकारी खंडवा एसपी को दी जिन्होनें इंदौर पुलिस से मदद और कल रात इन्हे छुडा लिया गया पुलिस ने भरत और उसके दो साथियां को हिरासत में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment