Total Pageviews

पुलिस का संचार पर सेमिनार

 इन्दौर 23 मार्च|पुलिस दूरसंचार प्रशिक्षण विद्यालय, इंदौर में संचार शाखा के अधिकारियों के लिये सेमिनार का आयोजन किया गया । इसमें पुलिस दूर संचार के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर व जबलपुर झोन के अधिकारियों ने भाग लिया।
इसका विधिवत्‌ उद्‌घाटन श्री एस.पी.डंगवाल सेवा-निवृत्त पुलिस महानिदेशक ने  किया ।उद्‌घाटन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, (विशेष सशस्त्र बल), श्री डी.एस. सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री डी. श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, (अग्निशमन सेवाएं), श्री एम.एस.कंवर, सैनानी,  (आर.ए.पी.टी.सी.) श्री अखिलेश झा व पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन सेवाएं) श्री बी.एल.गंधर्व भी उपस्थित रहे। 
 पुलिस रेडियो प्रशिक्षण संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने बताया कि अभी तक 150 जिला पुलिस बल के, उप निरीक्षक व उससे उपर के स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है । 


No comments:

Post a Comment