Total Pageviews

ट्राई के निर्देशो के अनुसार बीएसएनएल ने टेरिफ वाउचर में किया संशोधन


इंदौर 22 मार्च बीएसएनएल  ने भारतीय दूरसंचार नियामक (ट्राई) के निर्देशो के अनुसार अपनी प्रीपेड मोबाइल की वॉयस एवं डॉटा सेवाओं की दरों में आंशिक संशोधन किया गया है   अब नए टेरिफ के प्रारूप के अनुसार तीन प्रकार के वाउचर उपलब्ध होंगें जो कि प्लान वाउचर, टॉप अप वाउचर तथा स्पेशल टेरिफ वाउचर रहेंगें
            बीएसएनएल इंदौर के प्रवक्ता श्याम यादव के अनुसार प्लान वाउचर का उपयोग उपभोक्ताओ के पंजीकरण, प्लान वैलिडिटी एवं प्लान परिवर्तन के लिए किया जा सकेगा   टॉप अप वाउचर में केवल टॉक टाइम दिया जाएगा   स्पेशल टेरिफ वाउचर में वैलिडिटी अब अधिकतम 90 दिनों की रहेगी तथा यह इंगित करेगा कि यह स्पेशल टेरिफ वाउचर किस प्लान के लिए लागू होगा
वर्तमान प्रीपेड के 2जी एवं 3जी के स्पेेशल प्लान को मिलाकर अब जनरल प्लान बना दिया गया है   जिसके कारण वर्तमान के 2जी एवं 3जी के स्पेेशल प्लान के उपभोक्ताओं को इस प्लान में परिवर्तित कर दिया गया है
3जी डाटा के सभी रिचार्ज वाउचर जो कि स्पेेशल टेरिफ वाउचर के नाम से जाना जाएगा एवं अधिक वैलेडिटी वाले रिचार्ज वाउचर जैसे कि रू3100/- और रू.5000/- को हटा दिया गया है, साथ ही 3जी डाटा टॉप अप को भी हटा लिया गया है    वहीं 2जी डाटा के रिचार्ज वाउचर भी अब स्पेेशल टेरिफ वाउचर के नाम से जाने जाएगें   अधिक वैलेडिटी वाला रिचार्ज वाउचर जो कि रू. 555/- का था उसे अब स्पेेशल टेरिफ वाउचर रू.302/- में परिवर्तित कर दिया गया है तथा अब इसमें 8 जीबी तक का मुफ्त डाटा डाउनलोडिंग तथा 90 दिनों की वैलेडिटी प्राप्त हो सकेगी
यह परिवर्तित टेरिफ दरें तत्काल प्रभावी हो गई है।

No comments:

Post a Comment