Total Pageviews

99349

महिलाओं अपराधों में कमी दर्ज हुई----आईजी

 इंदौर २२ मार्च।इंदौर रेंज की आईजी अनुराधा शंकर ने  कहा कि इंदौर  रेंज में हत्याओं की वारदात को छोड़ गंभीर अपराधों में कमी आई है। महिलाओं के साथ भी अपराधों में कमी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में सभी थानों को ऑनलाइन करने के साथ ही साइबर क्राइम की रोकथाम के प्रति भी शासन संवेदनशील है। इंदौर के सराफा बाजार में कैमरे लगने के बाद वारदातों में कमी आई है। यह हाइटेक कैमरे अपराधी को सजा दिलवाने में भी कारगर साबित होंगे।  वे  खंडवा में नए पुलिस कंट्रोल रूम का श्य्भारम्भ करते हुए पत्रकारों से चर्चा कर रही थी ।

No comments:

Post a Comment