Total Pageviews

99312

हम सल्फास नहीं बेचते व्यापारियों का विशाल धरना

इंदौर 27 मार्च । हम सल्फास  नहीं बेचते ,हम जहर नही बेचते । सरकार हमें परेशान कर रही है । हम अपनी मॉंगों को लेकर आज सडको पर आए है कल सरकार को हमारी बात मानना  ही पडेगी ।
खाद्य सुरक्षा और  मानक अधिनियम  में व्याप्त विभिन्न असंगतिया और अव्यवहारिक  कानून के  विरोध में आज  मंगलवार को  म.प्र. फूड प्राडक्ट निर्माता एवं विक्रेता संघ के आव्हान पर कृष्णपुरा पुल पर विशाल धरना  दिया गये धरने में व्यापारियों ने इस तरह अपनी बात रख विरोध जताया  । सुबह 9.30 से ओहर 2 बजे तक के इस धरने पर काफी संख्या  में अनेक संगठनों के  व्यापारी अपना कारोबार बन्द रख नजर आए। 

No comments:

Post a Comment