Total Pageviews

99296

१५ करोड़ का धंधा करने वाले इंदौर सराफे में पसरा सन्नाटा

  इंदौर २४ मार्च ।करीब 15 करोड़ का कारोबार करने वाले सराफा बाज़ार में आज सन्नाटा पसरा हुवा है गैर ब्रांडेड ज्वेलरी पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में शनिवार सुबह सराफा बाजार की दुकानें नहीं खुली। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।  ये हड़ताल दो दिन रहेगी वैसे भी कल रविवार है ।
केंद्र सरकार द्वारा टैक्स वापस नहीं लिए जाने पर व्यवसायी सोमवार को हड़ताल आगे जारी रखे जाने पर निर्णय लेंगे। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुमचंद सोनी ने कहा कि यह हड़ताल ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन, दिल्ली के आह्रान पर की गई है।

No comments:

Post a Comment