Total Pageviews

पुलक सिटी पर जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना

 इंदौर  30 मार्च ।  तीन  एकड़ सरकारी जमीन पर बनाई गई पुलक सिटी द्वारा बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल को जिला प्रशासन तीन दिन की मियाद के बाद तोड़ देगा। पुलक सिटी पर जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार  विगत दिनों टीएनसीपी द्वारा पुलक सिटी के नक्शे की जांच की गई थी, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम एवं निवेश विभाग ने मामले को एसडीओ विवेक श्रोत्रिय को सौंपा था।
 जॉंच अधिकारी ने अपनी जॉंच में पाया था कि  लगभग 3 एकड जमीन पर अवैघ रू से कब्जा कर सराकरी जमीन पर पुलक सिटी बनाई गई है । इस बाबद तहसीलदार को भी  नोटिस जारी किया गया था । आज जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए तीन दिन में अवैध दिवाल को तोडने की बात कही है ।

No comments:

Post a Comment