Total Pageviews

99302

फेसबुक से पकडाया बाईक चोर


 इंदौर२६ मार्च ।  सीसीटीवी कैमरों  में बाइक चुराते नजर आने वाले युवक को फेसबुक पर ढूंढ़ कर इंदौर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया ।
मामला ट्रेजर आईलैंड  में चोरी गयी बाईक का है । पुलिस ने बताया की 14 मार्च को ट्रेजर आईलैंड से निखिलेश पिता विजय खंडेलवाल निवासी साकेतनगर की आर-15 बाइक चोरी हुई थी।पुलिस ने जांच शुरू की तो मॉल में लगे सीसीटीवी में चोर बाइक चुराते नजर आया। पुलिस ने मॉल के अन्य सीसीटीवी कैमरों से तस्वीरें निकलवाई और मिलान करने पर पता चला कि चोर ने मॉल के बार में शराब पी थी। बाद में उसने कार्ड से पेमेंट किया था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो के आधार पर फेसबुक की मदद से आयुष पिता प्रताप राऊत राय (20) निवासी अनूपपुर को पकड़ा।उसने अपने साथी अभिषेक तिवारी निवासी शहडोल के साथ मिलकर बाइक चुराई थी जो जब्त  कर ली गई । 


No comments:

Post a Comment