Total Pageviews

99344

घरो से चौराहे की ओर भाग रहे थे लोग.........

इंदौर 21 मार्च । आशाराम बापू चौराहे के आसपास रहने वाले अनेक लोग आज सुबह सुबह अपने अपने घरो से चौराहे की ओर भागे चले जा रहे थे किसी के हाथ मे बोतल थी तो किसी के हाथ मे बाल्टी भगोनी । सब लोग चोराहे पर टेंकर में से बह रहे सोयाबीन के तेल को बटोरने में लगें थे।
     दरअसल में तेल से भरा एक टेंकर गुजरात से आ रहा  था ओर मांग्लया जाने से पहले ही यहॉं चौराहे पर एक अन्य ट्रक से टकरा जाने से उसमें से तेल बह निकला । सडक पर बह रहे इस तेल से अनेक वाहन फिसलते रहे वही आसपास के लोग उसतेल को बटोरने में लगे थे ।  बाद  मे पुलिस और फायरब्रिगेड में सडक का तेल साफ किया ।


No comments:

Post a Comment