Total Pageviews

99349

निगम का उप यंत्री 12 हजार की रिश्वत लेते पकडाया

  इंदौर २८ मार्च । लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के  उप यंत्री को १2 हजार रुपयों की  रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है उसके अनुसार वो अपने जोनल अधिकारी के लिए पैसा ले रहा था।
बुधवार को लोकायुक्त द्वारा की गई यह दूसरी कार्रवाई थी।पकडाए गए  काउप यंत्री नाम चंद्रकांत कुमावत है लोकायुक्त डीएसपी सोलंकी खुद सादे कपड़ों में शिकायतकर्ता के साथ थे  प्रार्थी के  घर में बातचीत शुरु हुई और शिकायतकर्ता ने पैसे निकाले कुमावत  को उसी वक्त पकड़ा गया। ये बिल पास करने के बदले में ५० हजार मांग रहा था
 

No comments:

Post a Comment