Total Pageviews

99296

घर मे घुस की लूटी युवती की आबरू

इंदौर। २९ मार्च कुलकणी का भटटा क्षेत्र में एक युवती के साथ पडौसी ने घर में घुस कर बलात्कार किया और वहा से भाग गया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार को हुई जब यहा पर रहने वाली एक युवती घर मे अकेली थी उसके माता पिता घर से बाहर गए हुए थें  तभी  पडौस में रहने वाला सुनील नामक युवक घर मे घुसा और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। आरेपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।



No comments:

Post a Comment