Total Pageviews

99315

सेना के अफसर संभालेगे प्रदेश की कानून व्यवस्था

इंदौर २७ मार्च ।प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा अब सेना के अफसरों व अर्धसैनिक बलों को मिलने वाला है इसके लिएपरीक्षा तिथि १२ मई तय की गई हैएक मार्च से   विज्ञापन जारी कर आवेदन बुलाना शुरू कर दिए गए हैं।
 जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आईपीएस के रिक्त पदों के लिए सीमित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। । इस परीक्षा से मध्यप्रदेश के आईपीएस के ८० रिक्त पद भरे जाने हैं। इस इम्तिहान के लिए अधिकतम आयु सीमा ३५ वर्ष के साथ ही अभ्यर्थी को पांच वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन मापदंडों के हिसाब से सेना के तीनों विंग के अलावा अर्धसैनिक बल व पुलिस संगठन में कार्यरत राजपत्रित अफसरों को पात्रता के लिए योग्य माना गया है।

No comments:

Post a Comment