Total Pageviews

शेहला मसूद हत्याकांड वारदात में प्रयुक्त हथियार से बेकफुट पर सीबीआई



इंदौर 24 मार्च ।आरटीआई एक्टीवस्टि शेहला मसूद हत्याकांड मामले में कई लोगो को गिरफतार कर मामले का सुलझाने का दावा कर रही सीबीआई की मुसीबते अभी कम नहीं हुई है। सीबीआई को अभी तक इस वारदात में प्रयुक्त हथियार नहीं मिल पाया है जिसे अधिकारी भी खासे परेशान है।
सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच अपने हाथ में आने के बाद से अधिकारियों ने काफी मेहनत की और अहम सुराग और आरोपियों के खुलासे भी कर दिये। लेकिन अब सीबीआई हत्या में प्रयुक्त हथियार को लेकर चक्कर में पड़ी है। हाल ही में गिरफ्तार शूटर और शाकिब डेंजर का भाई ताबिश सीबीआई को हथियार के मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है।
    सूत्रो ने बताया कि जब तक हथियार जब्त नहीं होता साजिश की कहानी का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाएगा।सभी आरोपियों जाहिदा, सबा, शाकिब डेंजर और इरफान की आवाज का भी परीक्षण करा चुकी सीबीआई ताबिश, शाकिब और इरफान के अलावा जाहिदा और सबा से भी हत्या में प्रयुक्त कट्टे के बारे में पूछताछ कर चुकी है। इरफान मनगढ़ंत जानकारी देकर सीबीआई अफसरों को भ्रमित कर रहा है  सूत्रों ने बताया कि ताबिश भी यही काम कर रहा है।उससे पुछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment