Total Pageviews

भीली भाषा की पहली फिल्म आज से बडे पर्द पर

 लोकल इंदैर 15 मार्च। आदिवासी अंचलों में फिल्माई गई भीली भाषा की पहली फिल्म फैसलो मुजूर सै का आज इंदौर में बडे पर्द पर रिलीज हुई। लव स्टोरी पर आधारित इसफिलम में सामजिक बुराईओ को दूर करने का संदेश है। फिल्म में इंदौर और झाबुआ के अनेक कलाकारों ने पहली बार काम किया है। एक करोड की लागत से बनी इस फिल्म कर शुटिंग  मात्र 30 दिन में पेटलावाद,टारखेडी चन्द्रखेडी आदि स्थानो पर की गई है।  यह टेक्स फ्री फिल्म है। ​फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर निर्भय चौघरी ने आज पत्रकारों को बताया कि बचपन में सगाई के बाद शहर से शिक्षित हो कर लौटे मोहन और गाव में रह कर डाकू बने मेघसिह की प्रेम कहानी  के बीच अनेक कुरूतियो को उजागर करती इस फिल्म  में एक आयटम सांग इंदौर की चांदनी गुप्ता ने भी किया है। आज से प्रदेश के 35 सिनेमागृह ने प्रदर्शित इस फिल्म को दर्शको ने खूब सराहा है। फिलम में 6 गानों के अलावा  दो .दो मिनिट के 6 गाने भीली भाषा में है।

No comments:

Post a Comment