Total Pageviews

99318

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को नाकामयाब करने की साजिश


लोकल इंदौर 31 अक्टूबर । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में आयोजित तीन दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को नाकामयाब करने की साजिश का एक बडा खुलासा आज इंदौर बीएसएनएल के अधिकरियों ने किया । समिट के आयोजक कर्ता और प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना की निन्दा करते हुए मामले की जॉंच कराने की बात कही है।
 इंदौर बीएसएनएल के जी एम जीसी पान्डेय ने आज पत्रकारों के समक्ष बताया कि बीएसएनएल द्वारा इस पूरे आयोजन में 5.5 किलोमीटर की आप्टीकल फायबर लाइन डाल कर  तेजगति की इंन्नेटरनेट सेवा के अलावा पूरे क्षेत्र में वायफाय सेवा बनाई गई थी । उनके अनुसार अज्ञात असामाजिक तत्वों ने 28—29 अक्टूबर की रात्रि में भवन स्कूल के पास निपानिया में चार फीट गड्डा खोद कर केबल को जला कर काटा दिया गया और उस गड्डे को मूंद दिया गया ताकि समिट में इन्टरनेट   सेवा बाधित हो सके । उन्होने बताया कि विभाग ने चूंकि पहले से ही पूरे केबल मार्ग की पेट्रेंलिंग की जा रही थी । उस कारण उसे तुरतं सुधार लिया गया ओर उसका समिट पर कोई असर नही हुआ ।प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना की निन्दा करते हुए मामले की जॉंच कराने की बात कही है।http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment