Total Pageviews

99313

फोर्स मोटर्स ने लांच की 26 सीटों वाली वैन


 लोकल इंदौर 1 नवम्बर। देश की  ख्याति प्राप्त आटोमोटिव कंपनी फोर्स मोटर्स ने विश्व की एकमात्र 26 सीटों वाली मोनोकोक पैनल वैन को एक शानदार समारोह में आज लांच किया।
फोर्स मोटर के एम डी प्रसन फिरोदिया ने इस अवसर पत्रकारों को बताया कि इसका निर्माण पीथमपुर में ही किया गया है।वे पीथमपुर मे एक और कारखाना अपने 1000करोड की विस्तार योजना के तहत खेलने जारहे है। यहॉ वे 9 सीटर वेन का निर्माण करने जा रहे है।ट्रैवेलर के मार्केट में 20 फीसदी और आटोमोबाइल के बाजार में 58 प्रतिशत हिस्सा कबर करने वाली कंपनी के एम डी के अनुसार वे अब सोजर औरबेटरी से चलने वाले वाहन बनाने की आकर अग्रसर है । उन्होने इस क्षेत्र में एफडीआई का विरोध नही किया । उनको निर्यात से कुल आय में 7 प्रतिशत हिस्सा आता है। http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment