Total Pageviews

99312

पिता से पूछा और बेटे को मारी गोलिया


लोकल इंदौर 1नवम्बर ।उसके पिता से उसके बारे मे पूछा । पिता ने पूछा तो बताया कि  जरूरी काम है। उन्होंने आवाज लगाकर बेटे को बुलाया। बेटा पहली मंजिल से उतरकर गेट पर पहुंचा ही था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश भाग गए।
 ये वाकया आज सुबह हुआ स्कीम 114 में । सुबह 10बजे कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर विनायकराव ठाकरे के पुत्र अजय उर्फ बंटी  को गोली मार दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसके सीने और पैर से गोलियां निकाली गई। उसके यहां 10 दिन पहले ही बच्चा हुआ है। उस पर एमआईजी और लसुडिय़ा थानों में अपराध दर्ज हैं। मामले में रूपयों का लेनदेन सामने आया है।http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment