Total Pageviews

99349

समिट को आंकड़ों का मायाजाल बताया कॉंग्रेस ने



इंदौर। शिवराजसिंह सरकार द्वारा  इंदौर में आयोजित तीन दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को भारतीय जनता पार्टी का आयो​जन बताते हुए कॉंग्रेस ने समिट को सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल बताया।
 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हूए कहाकि आरोप कांग्रेस जल्द ही सूचना के अधिकार में इनकी पूरी जानकारी निकालकर अब तक की सभी समिट का खुलासा करेगी।सलूजा ने कहाकि 22 देशों के राजदूत आए थे मगर किसी भी देश ने कोई करार नही किया । उनके अनुसार सरकार ने समिट के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए उन्होंने सवाल उठाया कि इससे जनता को धरातल पर कितना रोजगार मिलेगा? http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment