Total Pageviews

99311

हजारों महिलाओं ने मां शिप्रा का जलाभिषेक किया



लोकल इंदौर 1 नवम्बर। संस्था सादगी द्वारा आज सुबह मां शिप्रा नर्मदा संगम आराधना पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई। पदयात्रा में शामिल कलशधारी माताएं-बहनों ने मां शिप्रा के उद्गम स्थल शिप्रा टेकरी ग्राम उज्जैनी, मुडला दोस्तदार कम्पेल रोड़ पहुंचकर वहां जल से मां शिप्रा का अभिषेक कर यात्रा को संपन्न किया।  प्राम्भ में मां कनकेश्वरी देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, संभागीय संगठन महामंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, विधायक श्री रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष श्री रवि रावलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पाटीदार, जीतू जिराती, मनोज पटेल ने देवगुराड़िया में शिवजी का विधिविधानपूर्वक अभिषेक करने के पश्चात यात्रा को प्रारंभ किया। http://www.localindore.com

No comments:

Post a Comment