Total Pageviews

99311

पिन्टु जोशी सहित 11पर प्रकरण दर्ज : 7 को भेजा जेल


लोकल इंदौर 9 जनवरी । युवककॉंग्रेस के पिन्टु जोशी सहित 11 युवाओं के  खिलाफ  भाजपा के जावरा काम्पाउन्ड  स्थित कार्यालय में तोडफोड करने का मामला दर्ज किया गया । उधर संघ के कार्यालय पर मिला करने के आरोप में ​हिरासत में लिए गए एनएसयूआई के 7 नेताओं को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया ।
 इससें पूर्व भाजपा अध्यक्ष शंकर ललवानी के नेतृत्व में विधायक रमेश मेंदौला, मालिनी गौड, जीतू जिराती आदि के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर की गई तोडफोड के विरोध में संयांगितागंज थाने का घेराव किया और  आरेपियों पस प्रकरण दर्ज करने की मॉंग को लेकर दबाव बनाया । प्रकरण दज्र करने के बाद घेराव समाप्त  हुआ। 

No comments:

Post a Comment